जम्मू-कश्मीर चुनावः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में खरगे, सोनिया, राहुल और प्रियंका का नाम

नयी दिल्ली: पांच सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का नाम शामिल है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई प्रचारकों की सूची में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गुलाम अहमद मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है।