एल्विश यादव से ED ने की 8 घंटे तक पूछताछ, अधिकारियों ने जांच के लिए जब्त किया ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर का मोबाइल

बिग बॉस ओटीटी 2′ विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने उन्हें कई बार रेव पार्टी इवेंट से जुड़े मामले मे कई तलब किया है। अब ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव को ईडी के अधिकारियों ने लखनऊ ऑफिस में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां कई घंटे उनसे सवाल-जवाब हुए और वहां से बाहर निकलते हुए उनका वीडियो भी जारी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में ईडी जोनल ऑफिस के अधिकारियों ने एल्विश यादव से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। यूट्यूबर को आखिरी बार जुलाई 2024 में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कथित रूप से शामिल होने के लिए बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लखनऊ में हुई पूछताछ के दौरान एल्विश से उनके कॉन्टैक्ट्स, प्रॉपर्टीज, बैंक खातों और अन्य कीमती सामानों के बारे में पूछताछ की गई।

एल्विश यादव हुए थे गिरफ्तार

यह भी दावा किया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं ने तस्वीरों, वीडियो और चैट सेशन को रिव्यू करने के लिए उसका फोन जब्त कर लिया था। एल्विश को मार्च 2024 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक स्थानीय अदालत ने उसे पांच दिन बाद जमानत दे दी थी। उनका नाम रेव पार्टीज में सांपों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा था।

एल्विश यादव पर लगा था आरोप

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पिछले साल नवंबर में एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तब से मामले की जांच चल रही है। एफआईआर के मुताबिक, एल्विश और अन्य पांच लोगों ने नोएडा में एक रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर मुहैया कराया था।