Karnataka: 20 दिन पहले खरीदी थी स्कूटी, खराब हुई तो शोरूम में लगा दी आग; Video Viral
कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में एक शख्स ने 20 दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक से स्कूटी खरीदी, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन में कुछ समस्याओं को लेकर कर्मचारियों से बहस उसकी बहस हो गई और उसने कंपनी के शोरूम में ही आग लगा दी।
जांच के बाद हुआ खुलासा
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद नदीम के रूप में हुई है। पहले पुलिस को संदेह था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हालांकि, जांच में पता चला कि नदीम ने मंगलवार को शोरूम में आग लगाई थी। इस घटना में छह नए ओला इलेक्ट्रिक वाहन और लाखों रुपये की अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
बार-बार खराब हो रही थी स्कूटी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नदीम ने 20 दिन पहले नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी और उसमें कुछ खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उसे सही करवाने के लिए बार-बार शोरूम जाना पड़ता था। नदीम की शोरूम के कर्मचारियों से बहस हुई। अपनी गाड़ी खराब होने के बाद बार-बार हो रही बहस से परेशान होकर नदीम ने सुबह-सुबह पेट्रोल खरीदा और शोरूम में आग लगा दी।
शोरूम जलकर खाक
पुलिस ने बताया कि शोरूम से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने मालिक और पुलिस को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई, तब तक शोरूम जलकर खाक हो चुका था।