आर्थिक विकास के लिए जीवाश्म ईंधन जरूरी तो नेट जीरो एमिशन का क्या होगा? नीति आयोग के CEO ने दिया जवाब
नई दिल्ली। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि भारत जलवायु अनुकूल विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जीवाश्म ईंधन फिलहाल देश के आर्थिक विकास के लिए जरूरी हैं।
सुब्रमण्यम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अकेले बाजार जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग राज्यों के साथ मिलकर शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन (Net-zero emissions) लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग विकसित करने पर काम कर रहा है।