Haryana Chunav: राहुल-केजरीवाल की पार्टी साथ लड़ेगी हर‍ियाणा चुनाव, कांग्रेस-आप के बीच 5 सीटों पर बन गई बात!

हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा या नहीं, इस पर बड़ी खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस के हर‍ियाणा प्रभारी दीपक बाबर‍िया के बीच बातचीत इस पर लंबी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 5 सीटें दे रही है. काफी नानुकुर के बाद कहा जा रहा है क‍ि आम आदमी पार्टी इस पर तैयार हो गई है. सूत्रों का ये भी कहना है क‍ि सोमवार को गठबंधन का ऐलान भी हो सकता है.

राघव चड्ढा ने रविवार को कहा क‍ि कांग्रेस और उनकी पार्टी दोनों ही अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को दरकिनार करके हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गठबंधन पर बातचीत “सकारात्मक” दिशा में आगे बढ़ रही है. हमें जल्‍द अच्‍छे नतीजों की उम्‍मीद है. हालांकि, उन्‍होंने साफ क‍िया क‍ि आम आदमी पार्टी गठबंधन पर आगे नहीं बढ़ेगी, अगर कोई विनव‍िन सिचुएशन न हो. राघव चड्ढा ने कहा, बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है. दोनों पार्टियां हर‍ियाणा के लोगों की मांग को प्राथमिकता दे रही हैं. हम साथ चुनाव लड़ने की द‍िशा में काम कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया क‍ि क्‍या सीटों पर फैसला हो गया, तो राघव चड्ढा ने कहा, सीट बंटवारे पर ‘बॉल टू बॉल’ टिप्‍पणी नहीं की जा सकती. दोनों पार्टियां गठबंधन चाहती हैं और हम इसके लिए काम कर रहे हैं.

5 सीटों पर बन गई बात
आम आदमी पार्टी ने पहले 20 सीटें मांगी, लेकिन जब उसे लगा क‍ि शायद बात नहीं बन पाएगी, तो उसने कम से कम 10 सीटों पर अलायंस का प्रस्‍ताव दिया. लेकिन सूत्रों से न्‍यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी 5 से ज्‍यादा सीटें देने की स्‍थ‍ित‍ि में नहीं थी. हालांकि, राघव चड्ढा ने यह नहीं बताया क‍ि क‍ितनी सीटों पर बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा, हम नामांकन के अंतिम दिन यानी 12 सितंबर से पहले फैसला ले लेंगे. अगर व‍िनव‍िन सिचुएशन नहीं बनती है, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सुखद बात है क‍ि अच्‍छी चर्चा हो रही है और इसका कोई अच्‍छा नतीजा ही निकलेगा.