‘फडणवीस 100 जन्म भी लेंगे तो शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा नहीं समझ सकेंगे’, संजय राउत को अब क्यों आया गुस्सा?

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुख्य चुनावी मुकाबला है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव पूर्व सीएम फेस का चेहरा घोषित करने की बात कहकर राजनीतिक तपिश को थोड़ी और बढ़ा दी है. इन सबके बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐसी बात कही दी कि विपक्षी खेमा सुलग उठा है. फडणवीस ने कहा था कि NCP (SP) के नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए 3 से 4 चेहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन इनमें उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है. इसके बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेताओं का मिलमिलाना स्वाभाविक है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य और सीनियर लीडर संजय राउत ने अब फडणवीस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस यदि 100 बार भी जन्म ले लेंगे तो वह यह नहीं समझ सकेंगे शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. डिप्टी सीएम फडणवीस की बात प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राउत ने कहा, ‘क्या फडणवीस को मालूम था कि साल 2019 में शरद पवार क्या सोच रहे थे और किसी चीज की योजना बना रहे थे? फडणवीस यदि 100 बार भी जन्म लेंगे तो इस बात को कभी नहीं माप पाएंगे कि शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा है. यदि प्रदेश की मौजूदा सरकार में जरा सा भी साहस बचा है तो उसे चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए.’ संजय राउत ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर पार्टियों और परिवारों को तोड़ने का भी आरोप लगाया.