शेख़ हसीना सरकार के गिरने के बाद बांग्लादेश में क्या बड़े बदलाव हुए?

पाँच अगस्त की उस घटना के तीन दिनों बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफ़ेसर डॉ. मोहम्मद यूनुस ने देश में अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर शपथ ली थी.
नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद बीते एक महीने के दौरान प्रशासन के शीर्ष पदों पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं और यह अब भी जारी है.
इसके साथ ही देश की आर्थिक समेत कई क्षेत्रों में सुधार की पहल की गई है.
देश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जगह प्रशासकों की नियुक्ति की गई है. बैंकिंग के क्षेत्र में सुधार के लिए एक अलग आयोग बनाने का भी फ़ैसला किया गया है.