नाले से लेकर गोमती नदी तक होती रही नसरा की तलाश

लखनऊ नाले में बही छह वर्षीय मासूम नसरा का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसकी तलाश में वजीरगंज नाले से लेकर गोमती नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस काम में रॉफ्टर मशीनों के साथ साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। वहीं बेटी की कोई जानकारी न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के साथ साथ क्षेत्रीय निवासी उसकी सलामती की दुआ मांग रहे हैैं। इस हादसे के बाद मासूम के दोस्त भी गमगीन नजर आ रहे हैैं।