क्या AAP-कांग्रेस का हाथ मिलाना मजबूरी, हरियाणा चुनाव में कौन किसके लिए जरूरी?
हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ेगी? अभी तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों दल हरियाणा में गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा है और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पास अपने दम पर चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है, इसलिए वह आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है.
हरियाणा में अब तक एकला चलो की नीति पर काम कर रही कांग्रेस ने अचानक आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन का फैसला किया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आप से गठबंधन करने पर पार्टी नेताओं से राय मांगी है. इसके बाद से पार्टी नेता गठबंधन का फॉर्मूला तलाशने में जुट गए हैं,