यूक्रेन के विदेश मंत्री समेत 6 मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफे, जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले क्यों हो रहा ऐसा?

कीव। यूक्रेन सरकार में बड़े फेरबदल की अटकलों के बीच विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने भी बुधवार को त्यागपत्र दे दिया। इससे पहले मंगलवार रात को भी पांच मंत्रियों ने त्यागपत्र दिया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि वह टीम में एक नई ऊर्जा भरना चाहते हैं। बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की इसी महीने अमेरिका का दौरा करने वाले हैं।

स्मारक स्थलों समेत 156 इमारतों को नुकसान

दूसरी ओर, रूस ने मंगलवार के बड़े हमले के बाद बुधवार को भी पश्चिमी यूक्रेन के शहर लवीव को निशाना बनाया, इसमें सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 52 लोग घायल हुए हैं। हमले में स्मारक स्थलों समेत 156 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जस्टिन ट्रूडो से मदद मांगी है कि वह पश्चिमी देशों से इस बात की अनुमति दिलाने में मदद करें कि वह रूस के अंदर तक हमला कर सके।